टीम इंडिया से बाहर हैं.. फिर भी बन गए IPL इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर, Yuzi का जादू

Most Expensive Spinner: पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इतिहास रच दिया है. पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदकर आईपीएल के सबसे महंगे स्पिनर का खिताब दिया है. चहल का

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

Most Expensive Spinner: पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इतिहास रच दिया है. पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदकर आईपीएल के सबसे महंगे स्पिनर का खिताब दिया है. चहल का बेस प्राइस केवल 2 करोड़ रुपये था, लेकिन ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद, और लखनऊ सुपरजायंट्स जैसी टीमों के बीच कड़ी टक्कर के बाद पंजाब ने बाजी मारी. चहल के नाम पर इतनी बड़ी बोली किसी को उम्मीद नहीं थी, खासकर जब पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया था.

राजस्थान ने किया था रिलीज.. चहल ने आईपीएल में अपना डेब्यू 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए किया था, लेकिन उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए उन्होंने अपनी पहचान बनाई. चहल का सबसे सफल सीजन 2017 रहा, जब उन्होंने 17 मैचों में 27 विकेट झटके. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए भी उन्होंने कई बेहतरीन प्रदर्शन किए, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया.

ऑक्शन के बाद चहल का रिएक्शन IPL में मिली भारी रकम को लेकर चहल ने खुशी जताई और कहा कि उन्हें इतनी बड़ी बोली की उम्मीद नहीं थी. जियो सिनेमा को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह 12-13 करोड़ की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन 18 करोड़ मिलना उनके लिए खास पल है. चहल ने कहा कि पंजाब टीम में शामिल होने से वह उत्साहित हैं और उनके दोस्त पहले से ही कह रहे थे कि वह पंजाब में जाएंगे. रिकी पोंटिंग के साथ काम करने का मौका मिलने पर भी उन्होंने खुशी जाहिर की.

नई टीम में बांडिंग और अनुभव इस ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह को भी खरीदा है, जिसके साथ उनकी बॉन्डिंग पहले से ही अच्छी है. उन्होंने कहा कि टीम के साथ तालमेल बिठाने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. चेन्नई और जयपुर जैसे स्टेडियम में खेलने का अनुभव उनके लिए मददगार साबित होगा. चहल ने यह भी कहा कि स्पिन साझेदारी क्रिकेट में बेहद जरूरी है, और वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ शानदार तालमेल बनाकर खेलेंगे.

इंटरनेशनल करियर में कमाल चहल न सिर्फ आईपीएल में बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं. 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने के बाद, उन्होंने 72 वनडे और 80 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वनडे में उनके नाम 121 और टी20 में 96 विकेट दर्ज हैं. हालांकि, टी20 विश्व कप में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला, जिसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. अब चहल आईपीएल में अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर कंगना रनौत ने उड़ाई खिल्ली, बोलीं- ये दैत्य..

Maharashtra Election Result 2024: जहां एक ओर स्वरा भास्कर पति फहाद अहमद की हार से भड़क गई हैं तो वहीं बीजेपी सांसद कंगना रनौत काफी खुश हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद महायुति गठबंधन से महा विकास आघाडी (एमवीए) को करारी शिकस्त मिल

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now